-->

Ad Unit (Iklan) BIG

सफ़रनामा Safarnama Lyrics in Hindi – Meiyang Chang

 Safarnama Lyrics in Hindi, sung by Meiyang Chang. The song is written by Saaveri Verma and music composed by Rimi Dhar.


Safarnama Song Details

Song Title: Safarnama

Singer: Meiyang Chang

Lyrics: Saaveri Verma

Music: Rimi Dhar

Label: Merchand Records



Safarnama Lyrics in Hindi



मिलेगा, सफर में

मिलेगा कहीं तो

तेरे मेरे हिस्से का आसमां

ढूंढें जो सफ़र में

ये कारवां वो आसमां


मैंने बसा लिया

अपना जहां तू जहां

तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


मिलेगा कहीं तो

तेरे मेरे हिस्से का आसमां

ढूंढें जो सफ़र में

ये कारवां वो आसमां


मैंने बसा लिया

अपना जहां तू जहां

तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


ढलेगा कभी तो

मिलने बिछड़ने का ये सिलसिला

ऊ…

कल तेरी हथेलियाँ

हाथों में जो आएँगी

माहौल सारा धुआं धुआं हो जायेगा


क़दमों का मीलों से

रास्तों की कीलों से

तुम देखना कैसा फ़ासला हो जायेगा


मिलेगा कहीं तो

छुटा-छुटा सा ज़िन्दगी का सिरा

मिलेगा कहीं तो

तुमसे आके मेरा हर रास्ता ओ


तेरे बिना लगे

बैमानी सा ये जहाँ


तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा

तेरे ही शहर तक है

ये मेरा सफ़रनामा


मिलेगा, सफर में



Via हिंदी गाने lyrics bollywood https://ift.tt/3mew7M6

Related Posts

Subscribe Our Newsletter