Safarnama Lyrics in Hindi, sung by Meiyang Chang. The song is written by Saaveri Verma and music composed by Rimi Dhar.
Safarnama Song Details
Song Title: Safarnama
Singer: Meiyang Chang
Lyrics: Saaveri Verma
Music: Rimi Dhar
Label: Merchand Records
Safarnama Lyrics in Hindi
मिलेगा, सफर में
मिलेगा कहीं तो
तेरे मेरे हिस्से का आसमां
ढूंढें जो सफ़र में
ये कारवां वो आसमां
मैंने बसा लिया
अपना जहां तू जहां
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा कहीं तो
तेरे मेरे हिस्से का आसमां
ढूंढें जो सफ़र में
ये कारवां वो आसमां
मैंने बसा लिया
अपना जहां तू जहां
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
ढलेगा कभी तो
मिलने बिछड़ने का ये सिलसिला
ऊ…
कल तेरी हथेलियाँ
हाथों में जो आएँगी
माहौल सारा धुआं धुआं हो जायेगा
क़दमों का मीलों से
रास्तों की कीलों से
तुम देखना कैसा फ़ासला हो जायेगा
मिलेगा कहीं तो
छुटा-छुटा सा ज़िन्दगी का सिरा
मिलेगा कहीं तो
तुमसे आके मेरा हर रास्ता ओ
तेरे बिना लगे
बैमानी सा ये जहाँ
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा, सफर में