-->

Ad Unit (Iklan) BIG

द बिग बुल The Big Bull Hindi Lyrics – CarryMinati | Title Song

 The Big Bull Lyrics in Hindi from the movie The Big Bull, sung by CarryMinati (Ajey Nagar). The song is written by CarryMinati (Ajey Nagar) and music created by Wily Frenzy. Starring Abhishek Bachchan, Ileana D’Cruz, Sohum Shah, Nikita Dutta. Music Label Zee Music Company.


The Big Bull Song Details

Song Title: The Big Bull Title Song

Singers: CarryMinati (Ajey Nagar)

Music: Wily Frenzy

Music Label: Zee Music Company


The Big Bull Lyrics in Hindi




तो कैसे हैं आप लोग

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

जलने वालों की तो रूह भी जलानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है


इनको क्या पता मैंने करी कितनी महनत

सारी बातों से था मैं पूरा सहमत

सारी ज़िन्दगी इन्होने मुझको रुलाया

इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया


रोते रोते भी इनका धन्धा मैंने चलाया

फिर भी इन्होने सारा धन्धा मेरा खाया

ये सारी इनकी माया इनका ही काला साया

इनके माया जाल से मैं भी तो बच ना पाया


इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ

अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लकीर हूँ

जिन हाथों ने है मुझको दबाया

उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ


अमीरों वाला ख्वाब चाटो इनकी धुल

दिखने में सुन्दर ये कांटे वाले फूल

फूल से भरा देख मेरा पूल

तूम होगे यहाँ के प्रिंसिपल

पर मैं हूँ पूरा स्कूल


एक कहानी है जो सबको सुनानी है

जलने वालों की तो रूह भी जलानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है


एक कहानी है जो सबको सुनानी है

जलने वालों की तो रूह भी जलानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है


जानना चाहोगे क्या तुम पैसों की जात

समझो बाप या समझो इसे आशीर्वाद

बनाता तोड़ता ये जिन्दगिया रातों रात

भरनी जेब या बनानी पूरी जायदाद


सिस्टम है बदलना या फिर करना उसे ब्लेम

पकड़ना चाहते मुझे या फिर गेन

मैं हूँ वो बुल जो कभी ना होगा ढेर

हाथ है हिलते इनके जब ये करते मुझपे एम


गाड़ी पे ट्रक क्यूंकि अमीरों की इजी बेल

अमिर है खुश क्यूंकि गरीबों की लगी सेल

गलती है किसकी और बदले में कौन जाता जेल

बनना है चीता या रहना तुम्हें बस एक स्नेल


मजबूर हूँ कभी ना होती प्लेट फुल

हरकते मानेगा समाज मेरी शेम फुल

अकेला ही करूँगा मैं सारा वेट पुल

याद रखना आई एम द वन एंड ओनली बिग बुल


लेट्स गो


एक कहानी है जो सबको सुनानी है

जलने वालों की तो रूह भी जलानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है


एक कहानी है जो सबको सुनानी है

जलने वालों की तो रूह भी जलानी है

एक कहानी है जो सबको सुनानी है

इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है


द वन एंड ओनली बिग बुल

द वन एंड ओनली बिग बुल

द वन एंड ओनली बिग बुल

द वन एंड ओनली बिग बुल



Via हिंदी गाने lyrics bollywood https://ift.tt/3mew7M6

Related Posts

Subscribe Our Newsletter